मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में के मोतिहारी में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जमकर बवाल हुआ है। जेडीयू जिलाध्यक्ष के समर्थक और उनके विरोधी गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान नीतीश सरकार में शामिल दो दो मंत्री मंच पर मौजूद थे।
बिहार के मोतिहारी में जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट, नीतीश सरकार के दो मंत्री देखते रहे तमाशा@Jduonline @NitishKumar @RJDforIndia @AshokChoudhaary @BJP4Bihar @RJD_BiharState #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/lYjgLJytGE
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 15, 2024
Atul Subhash Case में पत्नी निकिता गुरूग्राम से अरेस्ट, सास और साला प्रयागराज से हुआ गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मंच पर बैठने को लेकर जेडीयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी के कार्यकर्ता और विरोधी गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चले। जेडीयू जिलाध्यक्ष के बेटे से मंच पर चढ़ने के दौरान विरोधी गुट भिड़ गए। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और सुमित सिंह मंच पर मौजूद थे। उनके सामने ही जेडीयू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होती रही। जेडीयू के नेता इसे सुलझाने की कोशिश करते रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।