रांची : राजधानी रांची के बड़े स्कूल में मर्माहत करने वाली घटना सामने आई है, इस घटना से स्कूल के अंदर छात्रों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। स्कूल के छठी क्लास के छात्र ने अपने ही क्लास के दूसरे छात्र पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला किया। छात्र के गर्दन और कलाई पर कैंची से कई वार किये गए। घायल अवस्था में छात्र को पारस अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्र के अभिभावक घायल छात्र को दूसरे अस्पताल ले गए।
बताया जाता है कि पानी पीने को लेकर छठी क्लास के छात्रों के बीच पहले आपस में मारपीट हुई फिर बाद में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस बारे में जब स्कूल प्रबंधन ने जानकारी ली गई तो उन्होने इस तरह के किसी भी घटना से इंकार कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने अपने रसूख और पहुंच का इस्तेमाल कर पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पुलिस पर भी मामले को दबाने का दवाब दिया जा रहा है। पुलिस ने भी ऐसी घटना से इंकार किया है जबकि स्कूल में घटना के बाद पीसीआर वैन गई थी। यही नहीं छात्रों और अभिभावकों को हिदायत दी गई है कि इस मामले में स्कूल के अंदर और बाहर किसी से कोई बात नहीं करे, अभिभावक भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतिंत है और पूरे मामले पर कुछ बोलने के लिए सामने नहीं आ रहे है। बताया जा रहा है कि कैंची चलाने वाले छात्र को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है।
कैरलि स्कूल में इस घटना के बारे उपायुक्त ने कहा है कि उन्हे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, अगर ऐसी घटना हुई है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया जाएगा। वही झारखंड अभिभावक संघ ने इस पूरे मामले को पूरी गंभीरता से लिया है और प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। संघ के अजय राय का कहना है कि अगर ऐसी घटना स्कूल के अंदर हुई है और इसे ढकने की कोशिश होगी तो अभिभावक संघ चुप नहीं बैठेगा। स्कूल के अंदर ऐसी घटना घटी है तो यह काफी गंभीर मामला है और इसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।
रांची के बड़े स्कूल में छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़! Kairali School में छठीं क्लास के छात्र पर कैंची से हमला, स्कूल ने रसूख का इस्तेमाल कर मामले को दबाया

Leave a Comment
Leave a Comment