रामगढ़: लगातार हो रही बारिश के कारण सिधवार-सांकी के बीच टनल नंबर दो के पास पहाड़ के ऊपर से चट्टान रेल लाइन पर गिर गया। इस दौरान सांकी से बरकाकाना लौट रहा इंजन इसकी चपेट में आ गया। चट्टान इंजन के आगे वाले हिस्से के नीचे फंस गया और काफी दूर तक घसीटाता हुआ टनल के अंदर चला गया। राहत की बात रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
पटना-टाटा और गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आज से नियमित चलेंगी, जानें टाइम टेबल और किराया
रेलवे के अनुसार, सिधवार-सांकी रेलखंड में भारी बारिश की वजह से टनल नंबर दो के पास 148/ 06 किलोमीटर के पास सांकी से बरकाकाना आ रही इंजन जैसे ही टनल नंबर के पास पहुंची, इसी दौरान पहाड़ से एक चट्टान रेल लाइन पर आ गिरा और इंजन के दो पहियों के बीच फंस गया। इस दौरान 100 मीटर तक घसीटाता हुआ पत्थर टनल के अंदर चला गया। इस हादसे के कारण रेल लाइन का करीब 100 स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गया है।
नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, 2 किलोमीटर तक बहने के बाद ग्रामीणों ने ऐसे किया रेस्क्यू
इस घटना के बाद धनबाद रेल मंडल ने बरकाकाना-रांची वाया सांकी बीआईटी मेसरा रूट पर एक बार फिर से वंदे भारत और एक एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया है। 18.09.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22349- 22350 पटना- रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बरकाकाना- मुरी- रांची के रास्ते जाएगी। वहीं दिनांक 18.09.24 से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13513- 13514 आसनसोल- हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस बरकाकाना- मुरी- रांची के रास्ते चलायी जाएगी।