रांची : झारखंड में सरकार गठन को लेकर हो रहे विलंब के बीच महागठबंधन के विधायकों को हैदराबाद भेजे जाने की तैयारी है। सर्किट हाउस में विधायकों की परेड के बाद विधायक बस में बैठक कर एयरपोर्ट गए और वहां से दो विशेष विमान के माध्यम से उन्हे हैदराबाद भेजा जा रहा है। तीन बसों में विधायक सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे।
विधायकों को रांची से बाहर भेजे जाने पर माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि विधायक घूमने फिरने जा रहे है। अगर राज्यपाल शपथग्रहण का समय नहीं दे रहे है तो क्या करेंगे। राज्यपाल समय दे तो अभी शपथग्रहण के लिए हम तैयार है। हैदराबाद जाने के सवाल पर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मीडिया को पता है हम कहां जा रहे है क्यों जा रहे है। वही कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे से जब ये पूछा गया कि आप लोग हैदराबाद क्यों जा रहे है तो उन्होने कहा कि ये बात आप राज्यपाल से पूछिये, अगर राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने का समय दे दिया होता तो ये नौबत नहीं आती। जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि विधायकों की संख्या है फिर भी हमें सरकार नहीं बनाने दिया जा रहा है, विधायक जहां भी जा रहे है, राज्यपाल बुलाएंगे वापस आ जाएंगे।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चंपई सोरेन और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के अलावा सभी विधायक रांची से बाहर जा रहे है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आलमगीर आलम के रांची रूकने की वजह बताया जा रहा है। जेएमएम विधायक वसंत सोरेन भी विधायकों के साथ हैदराबाद जा रहे है , वही सीता सोरेन विधायकों के साथ नजर नहीं आई। कहा जा रहा है कि विधायकों को टूट से बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कुल 37 विधायक हैदराबाद जा रहे है, विधायकों को छोड़ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य हैदराबाद जा रहे विधायकों को छोड़ने एयरपोर्ट पर आए।