पटना : राजधानी पटना के सड़कों पर एक बार फिर छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा है। सभी छात्र रेलवे में वैकेंसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। भिखना पहाड़ी और उसके अशोक राजपथ के इलाके में हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों के पैदल मार्च को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को फिलहाल गांधी मैदान के पास रोक दिया गया है।
राज्यभर से आये छात्र भिखना पहाड़ी और अशोक राजपथ के इलाके में रहकर पढ़ाई करते है और कोचिंग भी इन्ही इलाकों में आकर है। रेलवे में वैकेंसी की मांग को लेकर छात्र एक बार फिर सड़कों पर उतर आये है।
15 हजार से ज्यादा छात्र सड़क पर उतर आये है, कारगिल चौक के पास पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। पहले ये छात्र बाजार समिति नहर पर प्रदर्शन कर रहे थे फिर पुलिस बल आने के बाद भिखना पहाड़ी और फिर गांधी मैदान इलाके में पहुंचे। छात्रों के प्रदर्शन के बाद रेलवे ने सहायक लोको पायलट के वैकेंसी में तीन साल की उम्र सीमा बढ़ाने का एलान कर दिया, हालांकि अभ्यर्थी अभी भी सीट बढ़ोतरी की मांग कर रहे है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पिछले 6 सालों में सहायक लोका पायलट की एक भी वैकेंसी नहीं निकली है। 6 सालों के बाद 6 हजार भी रिक्तयां नहीं निकाली गई है। 2018 में लोको पायलट के साथ तकनीशियन की रिक्तयां निकाली गई थी। 6 सालों में कम से कम 60-70 हजार वैकेंसी निकाली जानी चाहिए थी। 6 सालों में सिर्फ 6 हजार रिक्तयां दी गई है।