रांची : पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर चल रही खबरों और बीजेपी नेताओं के बयानों का जवाब देने के लिए जेएमएम की ओर से केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य मंगलवार को मीडिया के सामने आये।
मीडिया के सामने उन्होने मुख्यमंत्री को लेकर चलाई जा रही खबरों और बीजेपी नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के लापता होने के बयानों का पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन न तो अजित पवार है और न ही नीतीश कुमार है जो बीजेपी के आगे दवाब झूक जाएंगे, वो वीर शिबू सोरेन के बेटे है। उन्होने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर जो बयान बीजेपी के नेता दे रहे थे उनके खिलाफ मानहानि का मामला बनता है। जल्द ही आपराधिक मुकदमा दर्ज कराएंगे।
उन्होने आगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी की तरफ से 11 लाख खर्चा करूंगा जो मनोचिकित्सक बाबूलाल की मानसिक स्थिति को ठीक कर दे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेएमएम ने इस बात की घोषणा की। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के लोगों को शर्म करना चाहिए। ये लोग लंबा लंबा बात कर रहे हैं। हेमंत सोरेन को खोजकर लाने के लिए 11 हजार रूपये का ईनाम भी रख दिया। मुख्यमंत्री के लापता होने का पोस्टर लगाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को लेकर खुलेआम गुंडागर्डी ये लोग कर रहे हैं। हेमंत सोरेन ना तो हिम्मत विश्वशर्मा है ना तो अजित पवार ना ही नीतीश कुमार है वो वीर शिबू सोरेन का बेटा हेमंत सोरेन हैं।
सुप्रियो ने कहा कि ये खबरें चल रही है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास से 36 लाख रूपये कैश बरामद किया गया है। ईडी की मंशा पर सवाल उठाते हुए सुप्रियो ने कहा कि किसके आदेश पर ईडी समय से पहले मुख्यमंत्री के आवास गई थी, क्या किसी के गैर हाजरी में तलाशी ली जा सकती है, कही ईडी या बाबूलाल ने तो पैसा प्लांट नहीं कर दिया।