गोड्डा :स्कूल टीचर की ऐसी लव स्टोरी जिसने विद्या के मंदिर को लहूलुहान कर दिया। स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे , तभी घंटी की आवाज की जगह धांय-धांय की आवाज सुनाई दी, मासूम छात्रों का दिल दहल गया । ये आवाज लाइब्रेरी की तरफ से आई । दूसरे शिक्षक भी अपने क्लास रूम से बाहर निकले यह जानने के लिए ये कैसी आवाज, पटाखा किसी ने फोड़ा या गोली चली । तभी लाइब्रेरी से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी । एक टीचर ने महिला टीचर चला दी, इतना ही नहीं इसी टीचर ने दूसरे शिक्षक को भी गोलियों से भून दिया । लाब्रेरी में मौजूद शिक्षकों को कुछ समझ में आता इससे पहले गोली चलाने वाले टीचर ने खुद को गोली मार ली । मगर यह बच गया।
दिल दहला देने वाली यह वारदात है झारखंड के गोड़्डा के पोड़ैयाहाट के उत्मक्रमित विद्यालय चतरा की है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग है । बताया जा रहा है कि रवि रंजन नाम का शिक्षक जो कि पोड़ैयाहाट का रहने वाला है उसकी स्कूल की टीचर सुजाता के साथ नजदिकियां थीं । मगर हाल में ही नियुक्य हुए उत्तरप्रदेश के एक टीचर आदर्श सिंह के साथ सुजाता ज्यादा करीब हो गई जिसे रवि रंजन बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने स्कूल के अंदर ही लाइब्रेरी में सुजाता और दूसरे टीचर को गोली मार दी । दोनों को गोली मारने के बाद रवि रंजन ने खुदकुशी करने की कोशिश की मगर कामयाब नहीं हुआ । उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया । डीएसपी नारायण चौधरी के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है । पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल और खोखा बरामद कर लिया है ।
बरहहाल इस वारदात से बच्चों के दिलो दिमाग पर क्या असर पड़ा होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती । स्कूल में जहां बच्चे विद्या का दान लेने आते हैं वहां इस तरह की वारदात उनके जेहन में ऐसा जख्म कर देगी जो ताउम्र रहेगी ।