पटना: राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र इलाके में सेक्स रैकेट को लेकर पुलिस ने कई होटलों में छापेमारी की। पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है और पांच लड़कियों को इनके चंगुल से मुक्त कराया है।
IPS रोहन झा की अजीबो-गरीब हरकतें चर्चा में, चूहें की काटी गर्दन और हवन कर जिंदा करने का किया दावा
पटना पुलिस ने भोली भाली लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने करबिगहिया इलाके में करीब एक दर्जन होटलों में छापेमारी की कई जोड़ों के साथ दो लड़कियों को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया।
पुलिस ने जिन लड़कियों को पकड़ा उनसे पूछताछ में पता चला कि प्रेम प्रसंग में तीन जोड़े घर से भाग गए थे जबकि दो लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया। वो तीन दिन पहले ही होटल में आई थी। पुलिस ने होटल के संचालक उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। होटल संचालक ग्राहकों को बुलाता था और कमीशन के पैसे काटकर बाकी पैसे देने का वादा किया था। मुक्त कराई गई लड़कियां बिहार और दूसरे राज्यों की हैं।