पटनाः राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन के आसपास सेक्स रैकेट का धंधा खूब चल रहा है। पुलिस ने एक नाबालिग बहू की शिकायत पर छापेमारी की तो दंग रह गई। 16 साल की नाबालिग ने अपने ससुराल वालों पर जबरन देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने करबिगहिया इलाके में होटल गणपति और होटल मंगलम में छापेमारी की।
पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध, पत्नी ने विरोध किया तो मार दी गोली, चार महीने पहले हुई थी शादी
एक साथ होटल में की गई छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल संचालक समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें कई महिलाएं है। छापेमारी के बाद पुलिस ने होटल गणपति के मालिक रिपु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया वहीं होटल मंगलम के मालिक विजय कुमार की तलाश जारी है। दोनों होटल संचालक लड़कियों को बहला फुसलाकर देह व्यापार के धंधे में लाते थे। एएसपी अभिनव ने बताया कि अबतक की जांच में ये भी सामने आया है कि होटल में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जाता था।
पाक के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति का बिहार कनेक्शन, इंस्टाग्राम पोस्ट से खुलासा; अजगैवीनाथ मंदिर की बढ़ी सुरक्षा
पुलिस की इस छापेमारी में परसा बाजार से आया युवक भी रंगे हाथ पकड़ा गया। उसने पुलिस को बताया कि वो अपनी भाभी के साथ पहली बार कुछ वक्त बिताने होटल में आया था और उसने होटल वाले को 500 रुपए दिये थे। पुलिस की गिरफ्त में आते ही युवक बार-बार अपनी गलती की माफी मांगता रहा और कहता रहा, “सर पहली गलती है, आगे से नहीं आऊंगा.” फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
सरकारी डॉक्टर बना रहा था पो’र्न वीडियो, पत्नी पहुंची आवास तो देखकर रह गई दंग; बोली-लैपटॉप और घर में छिपे हैं कई राज
यह मामला तब सामने आया जब छह दिन पहले महिला थाने में एक नाबालिग बहू ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सास उसे पटना जंक्शन के पास एक होटल में जबरन धंधा करवाने के लिए ले जाती थी। वहां से किसी तरह वह भाग निकली और सीधे RPF के पास पहुंच गई। इसके बाद RPF ने उसे GRP थाने भेजा जहां उसने अपनी पूरी आपबीती सुनाई।
थाने के अंदर महिला ASI ने DSP के साथ किया अभद्र व्यवहार, SSP ने की कार्रवाई
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज कर महिला थाने को केस सौंपा था। पिछले बुधवार को महिला थाना में केस दर्ज हुआ और पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया। जांच में सामने आया कि लड़की ने घरवालों की मर्जी के बिना लव मैरिज की थी, जिसके बाद ससुरालवालों ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया।