दिल्ली: लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद इंडिया अलाइंस की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होगे। कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखकर जानकारी दे दी है।राहुल गांधी अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार किसी संवैधानिक पद पर बैठेंगे।
Pappu Yadav ने नारेबाजी से रोकने पर किरन रिजजू से कहा-‘छठी बार का सांसद हूं, आप हमको सिखाईयेगा’
इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता के साथ लोकसभा अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। लोकसभा में सांसद का शपथ नहीं ले पाये सात सांसदों के स्पीकर चुनाव में उपस्थित नहीं रहने को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन एवं कल्याण बनर्जी, समाजवादी के रामगोपाल यादव, डीएमके के टीआर बालू, आरजेडी के सुरेंद्र यादव, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, शिवसेना (UBT) के अरविंद सावंत, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल उपस्थित थे।