दिल्ली: लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण प्रक्रिया के दौरान दो बार विवाद हुआ। पहली बार ओवैसी के जय फिलिस्तीन कहने पर विवाद खड़ा हुआ तो दूसरी बार पप्पू यादव द्वारा नारेबाजी करने से रोके जाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू से उनकी भिड़त हो गई और उन्होने रिजिजू को कहा कि मै छठी बार का सांसद हूं, आप हमको सिखाईयेगा, आप कृपा पर जीते होंगे, मै निर्दलीय जीता हूं।
Asaduddin owaisi ने लोकसभा में शपथ के दौरान जय भीम के बाद बोला जय फिलिस्तीन, दोबार शपथ दिलाने की उठी मांग
पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतकर आये पप्पू यादव #Reneet का टीर्शट पहनकर लोकसभा में शपथ लेने पहुंचे। उन्होने मैथिली भाषा में शपथ ली और उसके बाद नारेबाजी करने लगे। अपनी शपथ के अंत में उन्होंने धन्यवाद बोलते हुए, नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की भी मांग वहीं खड़े होकर की।उन्होंने सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद के नारे लगाए।ऐसे में प्रोटेम स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें नारेबाजी रोकने को कहा।पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष के सांसदों की तरफ निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं 6 बार का सांसद हूं,आप हमको सिखाईयेगा, आप कृपा पर जीते होंगे, मै निर्दलीय जीता हूं।चार बार निर्दलीय जीता हूं।
#RENEET की टी-शर्ट पहनकर पप्पू यादव ने ली मैथिली भाषा में ली सांसद की शपथ
नारेबारी करने से रोका तो किरन रिजिजू से कहा-"छठी बार का सांसद हूं, आप हमको सिखाईयेगा"
"आप कृपा पर जीते होंगे, मै निर्दलीय जीता हूं"@pappuyadavjapl#NEET2024 #NEETUG pic.twitter.com/MeyKyC5z2O
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 25, 2024
शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा "NEET की दोबारा परीक्षा क्यों नहीं? सुबोध सिंह को क्यों नहीं गिरफ़्तार किया जा रहा है?...युवाओं की बात कौन करेगा? किसी ने NEET या बिहार के लिए विशेष दर्जे या राज्य के विकास पर चर्चा नहीं की...हमने सीधा RENEET कराने की बात कही..."