रांचीः झारखंड में नकली दवाइयों के बढ़ते कारोबार पर अब सरकार ने कड़ा प्रहार किया है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने स्पष्ट आदेश दे दिया है कि जनता के स्वास्थ्य से अब खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वो दवा माफिया हो या भ्रष्ट अधिकारी। सरकार ने बड़ी पहल करते हुए 300 महत्वपूर्ण दवाओं के लिए क्यूआर कोड अनिवार्य कर दिया है। अब पेनकिलर, बुखार की दवा, प्लेटलेट बढ़ाने वाली दवाएं, शुगर व थयरॉयड की दवाएं, गर्भनिरोधक व विटामिन सप्लीमेंट्स जैसी प्रमुख दवाएं क्यूआर कोड के बिना नहीं बिकेंगी। यह कोड हर दवा की असली पहचान, निर्माता, बैच नंबर, मैन्यूफैक्चरिंग व एक्सपायरी तारीख की जानकारी देगी। जिससे नकली दवा की पहचान तुरंत हो सके।
Big Breaking: शराब घोटाले में बुधवार को ताबड़तोड़ 3 गिरफ्तारी, अब तक पांच हो चुके है अरेस्ट
दवा दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई भी दुकान यदि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मिली तो सील करते हुए लाइसेंस रद्द किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने एक अगस्त 2023 से 300 प्रकार की दवाओं पर बारकोड या क्यूआर कोड अनिवार्य कर दिया है। कोड को स्मार्ट फोन से स्कैन कर दवा की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
TAC की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने दिए संकेत, CNT/SPT की जमीन बिक्री में थानों की बाध्यता हो सकती है शिथिल, शराब बिक्री के लिए ग्राम सभा की लेनी होगी सहमति
तीन साल से जमे अफसरों पर गिरेगी गाज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जो अधिकारी एक ही जगह पर वर्षों से जमे हैं, वह व्यवस्था को सड़ा रहे हैं। अब उनका तबादला होगा। जो भी अधिकारी एक ही जगह पर तीन साल या उससे अधिक समय से एक जगह पर जमे हैं, वह मिलीभगत कर भ्रष्टाचार बढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में अब भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है।
BJP सांसद ढुलू महतो पर आय से अधिक संपत्ति का केस करने वाले के घर चला बुलडोजर, BCCL ने अवैध कब्जे को लेकर की कार्रवाई
दुमका, पलामू और जमशेदपुर में फूड व ड्रग टेस्टिंग लैब
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए दुमका, जमशेदपुर और पलामू में ड्रग टेस्टिंग लैब की स्थापना की जाएगी। साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने के लिए उक्त जिलों में खाद्य जांच प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। रांची में भी संचालित ड्रग टेस्टिंग लैब एवं फूड टेस्टिंग लैब को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। सभी मॉल, होटल और रेस्टोरेंट में बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच होगी। राज्य भर में अभियान चलाकर छापेमारी की जाएगी। मिलावट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी।