गोड्डा : पोडैयाहाट प्रखंड के उत्क्रमिक उच्च विद्यालय, चतरा में मंगलवार को अपने दो साथी शिक्षक को गोली मारने वाले आरोपी शिक्षक रवि रंजन की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई।
इस हत्याकांड को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे शिक्षिका सुजाता मिश्रा और शिक्षक आदर्श सिंह लाइब्रेरी में बैठे थे, उसी दौरान स्पोर्टस टीचर रविरंजन भगत वहां पहुंचे और लाइब्रेरी का दरवाजा बंद कर दिया। रवि ने आदर्श सिंह के सीने में गोली मार दी, फिर वहां से भागने की कोशिश कर रही सुजाता को भी रविरंजन ने गोली मार दी और फिर खुद भी अपने कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर स्कूल के अन्य शिक्षक और छात्र लाइब्रेरी पहुंचे, तब तक आदर्श और सुजाता की मौत हो चुकी थी और रवि रंजन गंभीर रूप से घायल हो चुका था। घायल रवि को पोडैयाहाट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि रवि रंजन ने प्रेम प्रसंग में इन दोनों की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली। सुजाता मिश्रा पोडैयाहाट के डांडे की रहने वाल थी, उसके दो बच्चे भी है, पति आगरा में पोस्टेड है, वही शिक्षक आदर्श सिंह यूपी के चमौली के रहने वाले थे। शिक्षक रवि रंजन पोडैयाहाट के ही रहने वाले थे। कहा जा रहा है कि पहले सुजाता और रविरंजन की नजदीकी थी, लेकिन मई 2023 में आदर्श के आने के बाद सुजाता का झुकाव आदर्श की ओर हो गया, जो रवि को नागवार गुजरा, उसने रंजिश में आकर उन दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले को पहली नजर में प्रेम प्रंसग का मामला माना है, लेकिन पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।