रोहतास : इस वक्त की बड़ी खबर रोहतास जिले के डेहरी से आ रही है, जहां के लाला कॉलोनी स्थित एक घर में मंगलवार शाम से घुसा तेंदुआ आखिरकार भागने में सफल हो गया। बताया जाता है कि घर के शौचालय स्थित रौशनदान से तेंदुआ भाग निकला।
शहर के लाला लाला कॉलोनी में रिटायर्ड शिक्षका शशि प्रभा के घर में मंगलवार शाम को तेंदुआ घुस आया। घर के लोगों ने तेंदुआ को एक कमरे में बंद कर वन विभाग की टीम को सूचना दी। 6 घंटे से ज्यादा समय तक मशक्त करने के बाद भी वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ नहीं पाई। बताया जा रहा है कि तेंदुआ को पकड़ने के चक्कर में तेंदुआ घायल हो गया है और घायल अवस्था में ही वो घर से भाग निकला।
तेंदुआ को वन विभाग द्वारा नहीं पकड़े जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। अपने अभियान में फेल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए है। वन विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से तेंदुआ के पकड़े नहीं जाने तक सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बच्चे को बुजुर्गो को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।