धनबाद : पुलिस के एक्शन के बाद कुछ दिनों तक शांत बैठा वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान एक बार फिर एक्टिव हो गया है। उसने धनबाद के कारोबारियों से रंगदारी मांगनी फिर शुरू कर दी है। रंगदारी को लेकर वो लगातार व्यवसायियों को मैसेज भेज रहा है।
पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री करने वाले धनबाद के 16 कारोबारियों को प्रिंस ने मैसेज भेजकर रंगदारी की धमकी दी है। इसके अलावा अन्य कारोबार से जुड़े हुए व्यवसायियों को भी प्रिंस ने धमकी दी है। इसमें से सात कारोबारियों ने धमकी की लिखित और मौखिक शिकायत पुलिस से की है। इसबार धनसार और झरिया के कारोबारियों को टारगेट किया गया है। सभी को मेजर के नाम से एक ही तरह का मैसेज भेजा गया है। मैनेज करने के लिए सभी से 10-10 लाख की रंगदारी मांगी गई है। इनमें से ज्यादातर कारोबारियों ने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा मांगी है। इन्हे पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिया है।
पुलिस ने इस कारोबारियों को धमकी मिलने वाले नंबर को ब्लॉक करने की सलाह दी है। लेकिन कारोबारियों का कहना है कि अगर वो एक नंबर ब्लॉक करते है तो मेजर के नाम से दूसरे नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेज मैनेज नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि उन्हे आश्चर्य हो रहा है कि उनके सारे नंबर आखिर प्रिंस तक कौन उपलब्ध करा रहा है।
पिछले दिनों भी पुलिस ने प्रिंस के कई गुर्गे को गिरफ्तार किया था। इधर धनबाद पुलिस की मदद से सीआईडी धनबाद में सक्रिय संगठनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसमें प्रिंस और अमन सिंह गैंग के गुर्गे शामिल है। धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद सक्रिय सीआईडी जेल में बंद और जमानत पर बाहर गुर्गो की कुंडली खंगाल रही है।