पूर्णिया : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है जहां पूर्व सांसद और पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के अर्जुन भवन स्थित कार्यालय में पुलिस पहुंची। करीब घंटे भर वहां निरीक्षण करने के बाद पुलिस टीम वहां से लौट आई। पुलिस टीम ने पप्पू यादव के कार्यालय से डीजे प्रचार गाड़ी को जब्त किया है। पप्पू यादव ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। वही जब्त की गई गाड़ी के परमिशन की जांच एसडीपीओ पूर्णिया कर रहे है।
पप्पू यादव पूर्णिया से तीन बार सांसद रह चुके है। इस बार कांग्रेस में शामिल होने के बाद गठबंधन के तहत पूर्णिया की सीट आरजेडी को चली गई और आरजेडी ने वहां से जेडीयू विधायक बीमा भारती को चुनाव मैदान में उतार दिया। इसके बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया से नामांकन भरा।
पूर्व सांसद और पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के ऑफिस में पहुंची पुलिस

Leave a Comment
Leave a Comment