जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सचिव के रूप में काम कर रहे मनींद्र कुमार चौधरी का टाटा मेन हॉस्पिटल में निधन हो गया। वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सचिव के रूप में मनींद्र वर्ष 2000 से योगदान दे रहे थे।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक होने पर प्रातः 3.30 बजे उन्हें टीएमएच लाया गया था, स्थिति नाजुक होने के बाद सीसीयू में बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण लाइफ सपोर्ट के सहारे रखा गया था,दबाव पड़ने पर सुबह 7.45 मिनट में एचडीयू में शिफ्ट किया गया । डॉक्टर की टीम ने जांच पड़ताल कर अपनी निगरानी में उनका इलाज शुरू हुआ. इसी क्रम में दोपहर 1 से 2 के बीच में दो बार हार्ट अटैक हो जाने से स्थिति और नाजुक हो गई।उन्हे एयरलिफ्ट करने की तैयारी ही चल रही थी की टीएमएच में उन्हे दम तोड़ दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सचिव का जमशेदपुर में हुआ निधन

Leave a Comment
Leave a Comment