रांची : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किये गए कंप्लेन केस पर सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से कोई भी रांची सिविल कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय की।
कोर्ट में हुई अबतक की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रथम दृष्टया ये माना की हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन का उल्लंघन किया गया। लगातार समन भेजे जाने के बाद भी आदेशों का पालन नहीं किया गया। ईडी ने इस मामले को लेकर 19 फरवरी को कंप्लेन केस दर्ज कराया था। बरियातू स्थित आठ एकड़ जमीन के फर्जी खरीद फरोख्त मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुल 10 समन जारी किये थे इसमें से कुल दो समन में वे पेश हुए थे। लगातार आठ समन देने के बाद भी पेश नहीं होने पर ईडी ने इसे समन की अवहेलना मानते हुए कोर्ट में कंप्लेन केस दर्ज कराया था।