रांची : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी रिमांड गुरूवार को खत्म हो गई। जमीन घोटाले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन पिछले 13 दिनों से ईडी की रिमांड पर थे। पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किये जाने के बाद कोर्ट ने उन्हे न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजे जाने के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरूवार सुबह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने आकर मुलाकात की थी। ईडी ने हेमंत सोरेन को दोपहर पीएमएलए के विशेष अदालत में पेश किया, जिसके बाद उन्हे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।