पाकुड़ : कोल कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के निजी सुरक्षा कर्मी और ग्रामीणों के बीच विवाद के बाद ग्रामीणों ने कोल कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर सुरक्षाकर्मी मौके से भाग गए। कोल कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिस वजह से कोयला का परिवहन पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार पाकुड़-अमड़ापाड़ा मेन रोड़ स्थित कालाजोड़ा गांव के पास कोल कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के सुरक्षाकर्मी गश्ती पर थे। इसी दौरान चार पहिया वाहन को रूकने का इशारा किया गया, इससे नाराज लोगों की गश्ती गाड़ी के चालक के साथ नोंकझोंक हो गई। नोंकझोंक के दौरान ही गश्ती गाड़ी के चालक ने पास स्थित गांव से कुछ परिचित लोगों को बुलाया, जिसके बाद दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई। सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
विवाद इसी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि के साथ हुआ था, इसलिए उनके समर्थकों और ग्रामीणों ने पाकुड ़-अमरापाड़ा लिंक रोड़ को जाम कर दिया, जिस वजह से कोयला का परिवहन पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।
पंचायत समिति सदस्य विजय किस्कू ने बताया कि कोल कंपनी की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम किया गया है । उन्होंने बताया कि कोल कंपनी के प्रतिनिधि जाम स्थल पर आएं और हमारी मांग है कि स्थानीय लोगो को रोजगार दें, कोलाजोड़ा चौक में सुरक्षा कर्मी तैनात करें । गांव में पेयजल के लिए बोरिंग कराये और चालकों के लिए सड़क किनारे शौचालय का निर्माण कराये । इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सड़क जाम जारी रहेगा, उन्होंने बताया कि सड़क जाम में सिर्फ और सिर्फ कोयला का परिवहन ठप किया गया है।