इंसान जब किसी से प्यार करता है, तो वह अपनी भावनाओं को चुंबन के जरिए व्यक्त करता है। यह सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका तक सीमित नहीं है, माता-पिता भी अपने बच्चों पर स्नेह जताने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि एक सामान्य-सा चुंबन किसी को मौत के करीब पहुंचा सकता है? लंदन की 28 वर्षीय टॉप प्रोड्यूसर फोबे कैंपबेल-हैरिस के साथ चुंबन से जुड़ी एक ऐसी ही घटना घटी जो चौकाने वाली हैं।
18 साल की उम्र में फोबे अपने दोस्त के जन्मदिन के जश्न के लिए पेरिस गई थीं। दोस्तों के साथ मजे करने के बाद, वे सभी एक क्लब पहुंचे। वहां फोबे की नजर एक युवक पर पड़ी जो उसे काफी आकर्षक लगा। बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती की गर्मजोशी ने जल्द ही एक किस का रूप ले लिया।
कुतिया का दूध पीती लड़की का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मिले ऐसे ऐस कमेंट्स
किस का पहला क्षण फोबे के लिए रोमांचक था, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह उसके लिए खौफनाक बन गया। अचानक उसकी गर्दन भारी होने लगी, पूरे शरीर पर लाल दाने और सूजन दिखने लगी। उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि वह अपने पास रखी इमरजेंसी इंजेक्शन का भी सहारा ले चुकी थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
फोबे की हालत देखकर वहां मौजूद किसी शख्स ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को बुलाया। अस्पताल पहुंचने तक वह लगभग मौत के मुहाने पर थी। उस पल फोबे ने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन डॉक्टरों की कड़ी मेहनत ने उसकी जान बचा ली।
डॉक्टरों ने बताया कि फोबे को ‘अनाफिलैक्सिस’ नाम की गंभीर एलर्जी है। इसमें कुछ खास खाद्य पदार्थ जैसे दाल, डेयरी प्रोडक्ट्स और कुछ प्रकार की मछलियां जानलेवा साबित हो सकती हैं।
दुर्भाग्य से जिस युवक ने उसे चुंबन दिया, उसने उसी शाम दाल का सेवन किया था। उसकी लार के संपर्क में आने के कारण फोबे को एलर्जी का घातक हमला झेलना पड़ा। इस घटना ने फोबे की जिंदगी को बदल दिया। अब वह अपनी एलर्जी को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं और दूसरों को भी जागरूक कर रही हैं।