डेस्कः पुणे की विवादित आईएएस IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया । कुछ ही दिनों पहले मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो किसानों पर पिस्टल तानते हुए दिख रही थीं । मनोरमा खेडकर को गिरफ्तारी को पुणे कोर्ट में पेश किया गया था और 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में में भेज दिया गया । उन पर पुणे के एक गांव में किसान को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है ।
मनोरमा खेडकर के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस ने कोर्ट से सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया । पुलिस ने मनोरमा पर धारा 307 भी जोड़ दिया है ।
पुणे की IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर भेजी गई पुलिस रिमांड पर, पिस्टल दिखा किसानों की जमीन हड़पने का मामला #IASPoojaKhedkar #ManoramaKhedkar pic.twitter.com/mNFI7DCowz
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 18, 2024
पुलिस के मुताबिक धारा 307 जोड़ी गई है क्योंकि मनोरमा खेडकर राजनीतिक और प्रभावशाली बैकग्राउंड से आती है वायरल वीडियो से जुड़े सभी आरोपों की जांच करने का दावा पुलिस ने किया । हांलाकि मनोरमा खेडकर से कहा उनके पास यह पिस्तौल 20 साल से है और यह जमीन 2006 में खरीदी थी ।