पुणे: पुणे के पोर्शे कार एक्सीडेंट (Pune Accident) मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है । आरोपी वेदांत अग्रवाल ने डेढ़ घंटे के अंदर ही अड़तालीस हजार रुपए की शराब पी ली थी । पुलिस के मुताबिक वेदांत अग्रवाल अपनी पोर्शे कार से दो लोगों को मारने से पहले पहले दो पबों का दौरा किया था। पहले पब, Cosie था जहां पर इस लड़के ने अपने दोस्तों के साथ 48,000 रुपये खर्च किए। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के अनुसार, उन्होंने 48,000 रुपये का बिल हासिल किया है जो उस पब में चुकाया गया था जहां नाबालिग ने शराब पी थी।
वेदांत अग्रवाल का सीसीटीवी फुटेज मिला
वेदांत अग्रवाल और उसके दोस्तों की शराब पीने की सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। दुर्घटना के बाद, पुणे पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 (शराब पीकर गाड़ी चलाने) के तहत मामला दर्ज किया है। खून के नमूनों की रिपोर्ट अभी बाकी है।
सोशल मीडिया पर Pune Accident का मीम
सोशल मीडिया पर पुणे एक्सीडेंट को लेकर जबरदस्त कैंपन चलाया जा रहा है । तरह-तरह के व्यंगात्मक मीम बनाए जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुणे एक्सीडेट पर इंसाफ की मांग करते हुए अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है ।
राहुल गांधी ने की इंसाफ की मांग
नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं – जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है। pic.twitter.com/uuJHvDdeRD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2024