रांचीःराष्ट्रपति द्रौपदी मुमु के रांची आगमन को लेकर रांची में 31 जुलाई और एक अगस्त को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने जारी निर्देश में 31 जुलाई को एयरपोर्ट जाने वाले सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि जिनके विमान के उड़ान का समय पांच से साढ़े छह बजे के बीच है, वे शाम साढ़े चार बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं।
10 लाख के लिए सिरमटोली से स्कूली छात्रा का हुआ अपहरण, टीचर समेत 6 गिरफ्तार, पटना ले जाने की थी तैयारी
एक अगस्त को सुबह आठ से दिन के दस बजे के बीच जिनका विमान है, वे सुबह 7.30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं। 31 जुलाई और एक अगस्त के लिए शहर से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए यात्रियों से रिंग रोड, सदाबहार चौक, घाघरा रोड से हेथू बस्ती मार्ग का उपयोग करने को कहा गया है। वहीं, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सदर अस्पताल के द्वारा दो मेडिकल टीम का गठन किया गया है। इस टीम में दो डॉक्टर, दो जीएनएम नर्स और एक चालक राष्ट्रपति के आगमन से लेकर उनकी रवानगी तक रहेगी। 31 जुलाई को दोपहर 2 से रात 9 बजे तक एक टीम ड्यूटी पर तैनात रहेगी। जबकि, रात 9 से लेकर सुबह के 9 बजे तक दूसरी टीम ड्यूटी पर तैनात रहेगी।
रांची विश्वविद्यालय के VC दिनेश सिंह को हटाया गया, वित्तीय अनियमितता के आरोप के बाद राज्यपाल ने की कार्रवाई
● सुबह 8 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री
● शहर में 31 जुलाई को सुबह आठ से रात दस बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
● दिन के तीन से रात आठ बजे तक शहर में छोटे मालवाहक का प्रवेश व परिचालन बंद रहेगा।
● शाम चार से सात बजे तक कांके, रातू्, काठीटांड, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन शहर से मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली पलाईओवर, बूटी मोड भाया रिंग रोड से होकर गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे। इसी ओर से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड, बोडेया रोड, बूटी मोड, कांटाटोली फ्लाईओवर होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते हैं।
JDU विधायक संजीव कुमार समेत 3 को EOU का नोटिस, विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में बड़ी कार्रवाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक होते राजभवन तक के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। रांची के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा जारी करते हुए उक्त इलाके के 200 मीटर के दायरे में ड्रोन, पाराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलुन उड़ाने पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार, यह रोक 31 जुलाई को शाम छह बजे से एक अगस्त की रात 10 बजे तक जारी रहेगी।
भारत ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया करारा जवाब, टैरिफ के आगे सरेंडर से इनकार
राजधानी में एक अगस्त को भी सुबह छह से रात दस बजे तक भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा। सुबह सात से दिन के 11 बजे तक छोटे मालवाहक का और सुबह आठ से दिन के दस बजे तक हॉट लिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो, ई-रिक्शा का प्रवेश-परिचालन बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से 31 जुलाई और एक अगस्त को शहरवासियों से शाम चार से सात बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड (किशोरगंज चौक), न्यू मार्केट चौक, हॉट लिप्स चौक, राजभवन मोड़ तक सड़क का उपयोग कम से कम करने का आग्रह किया गया है। इस दौरान कांके रोड में हॉट लिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा।
भारत पर ट्रंप के 25% टैरिफ से झारखंड को कितना होगा नुकसान? आंकड़ों से समझिए क्या-क्या होता अमेरिका निर्यात
राष्ट्रपति का आज रांची में रुकेंगी
रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिनी झारखंड दौरे के दौरान पर गुरुवार को रांची आएंगी। वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। गुरुवार को वह पहले देवघर पहुंचेंगी। वहां एम्स के कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम करीब छह बजे वह रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगी। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को वह एयरपोर्ट से बंगाल जाएंगी। यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह धनबाद आईएसएम के कार्यक्रम में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। संबंधित अधिकारियों को दौरे के दौरान सभी दायित्व का सही तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।







