रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन सप्ताह के अंदर दूसरी बार झारखंड का दौरा कर रहे है। गुरूवार को वो एक बार फिर झारखंड के दौरे पर आ रहे है। इससे पहले वो 15 सितंबर को झारखंड के दौरे पर आये थे तो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, हालांकि भारी बारिश के कारण उन्होने जमशेदपुर की जगह रांची से ही वंदे भारत को रवाना किया था। इसके बाद जमशेदपुर में होने वाले बीजेपी की रैली में शामिल होने के लिए खराब मौसम की वजह से सड़क मार्ग से ही सभा को संबोधित किया था।
ईरान ने इजराइल पर किया 200 मिसाइलों का अटैक, इजराइली PM नेतन्याहू बोले, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
2 अक्टूबर को एक बार फिर पीएम झारखंड के दौरे पर है। वो करीब एक बजे रांची पहुंचेंगे, वहां से वो हजारीबाग जाएंगे, जहां विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 83 हजार करोड़ रूपये के विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
झारखंड में बड़े पैमाने पर DSP का तबादला, गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना
इसके बाद तीन बजे झारखंड के जनजातीय समूहों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसके बाद बीजेपी की ओर से आयोजित परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमस्थल का बुधवार रात जायजा लिया। हजारीबाग जिला प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।