पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी पटना में रोड़ कर रहे है। पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी ऑफिस तक लगभग 6 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री का रोड़ शो है। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
बिहार के पुलिस जवानों की नेपाल में पिटाई, घायल थाना प्रभारी अस्पताल में भर्ती, मामला शराब से जुड़े होने का अंदेशा
चुनावी साल में हो रहे प्रधानमंत्री के इस रोड़ शो को पूरे तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंगा गया है। ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइल की थीम पर आधारित स्टेज बनाकर रोड़ की रौनक बढ़ाई गई है। रोड़ शो के दौरान आम लोगों ने हाथ हिलाकर और नारेबाजी करके प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे है। भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों के बीच प्रधानमंत्री का अभिवादन आम लोगों ने किया।
पटना में पीएम मोदी का रोड़ शो
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़@BJP4Bihar @samrat4bjp @narendramodi @BJP4India #PMModi #BiharElections #Bihar #BiharPolitics pic.twitter.com/YLDlrNvMpZ
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 29, 2025
POK के लोगों को बताया महाराणा प्रताप का छोटा भाई शक्ति सिंह जैसा ; राजनाथ सिंह ने कहा मेरा ही भाई है मुझसे दूर कहां जाएगा …
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले पटना के नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन पहुंचे और यहा बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह नया टर्मिनल प्रति वर्ष 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 30 मई को विक्रमगंज में रैली को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले मोदी बिहार में पूरी ताकत झोंक रहे है।
रोड़ शो के बाद प्रधानमंत्री ने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर जताते हुए लिखा कि “पटना के रोड शो में मुझे आशीर्वाद देने आए परिवारजनों के अपार स्नेह और अपनत्व से अभिभूत हूं। इस दौरान लोगों में विशेषकर हमारी नारी शक्ति और युवा शक्ति में देशभक्ति की जो भावना दिखी, वो हृदय को छू गई। गौरवशाली विरासत और विकास को समर्पित राज्य की जनता-जनार्दन का ये उत्साह हर किसी को प्रेरित करने वाला है।”