डेस्कः पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पीओके में चलाये जा रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच सीजफायर के बाद देश को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने जा रहे है। सोमवार रात आठ बजे वो देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर वो स्थिति स्पष्ट कर सकते है।पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री ने मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आतंकवादियों को कल्पना से भी अलग सजा मिलेगी और आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दूंगा। ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तान के साथ सीजफायर और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इसकी घोषणा के बाद लगातार सवाल उठ रहे थे। प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान सभी स्थितियों को स्पष्ट करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बार संबोधन हो रहा है। पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम को लेकर उठ रहे सवाल के बीच प्रधामंत्री अपनी बातें रखेंगे। पिछले दो दिनों से डीजीएमओ की ओर से बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर कितना सफल रहा और पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को कैसे नष्ट किया गया। डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन ने जानकारी दी कि पाकिस्तान के 11 एयरबेस को भारत की सेना ने तबाह किया और आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया।
एके भारती ने इस दौरान कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस, सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं और भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा कि हमने जो फोटो दिखाए हैं उनसे जाहिर होता है कि तुर्की के ड्रोन हों, या फिर कहीं और के भी ड्रोन हों, हमारे काउंटर ट्रोन सिस्टम पूरी तरह से सक्षम हैं। साथ ही ड्रोन को काउंटर करने की जो हमारी स्वदेशी टेक्नोलॉजी है, उसने दिखा दिया है, हम किसी भी तकनीकी को काउंटर कर सकते हैं, आपने तस्वीरों में हश्र देख भी लिया होगा।