पलामू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू में चुनावी सभा को संबाधित करने आ रहे है। उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिये गए है। कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस नक्सलियों के तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त कर दिया है साथ ही भारी मात्रा में विस्फोट और अन्य कई सामानों को बरामद किया है। पुलिस ने माओवादियों को पनाह देने के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।
Jairam Mahto को बड़ा झटका, रद्द हो सकता है नामांकन, पर्चे पर हस्ताक्षर पर है संदेह; निर्वाचन अधिकारी ने पेश होने का दिया आदेश
माओवादियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर कई जगहों पर पोस्टरबाजी की थी। पोस्टर चिपकाये जाने के बाद हैदरनगर, हुसैनाबाद, पांडू और मोहम्मदगंज के सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस को हुसैनाबाद के घाघरा इलाके में एक घर में कुछ संदिग्ध चीजें नजर आई। पुलिस ने जब घर और उसके आसपास के इलाकों की अच्छी तरह छानबीन की तो घर के बाहर एक बंकर मिला। बंकर से माओवादियों के पिट्ठू बैग, 200 ग्राम बारूद, लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, सोलर प्लेट, नक्सली जैकेट बरामद किया गया। मौके से पुलिस ने अखिलेश यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया। अखिलेश यादव और उसकी पत्नी टॉप माओवादी नितेश यादव को संरक्षण देते थे।
हेमंत सोरेन को नहीं मिली झारखंड हाईकोर्ट से जमानत,चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए एक दिन की परोल
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा हरही के इलाके में नक्सली नितेश यादव के मूवमेंट की जानकारी मिली थी ।इस सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था ।सर्च अभियान के क्रम में पुलिस को घाघरा के हरही के इलाके में अखिलेश यादव नामक व्यक्ति के घर के पास बंकर मिला।