रांचीः झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के ख़िलाफ़ दायर जनहित याचिका ख़ारिज कर दी गई है । झारखंड हाईकोर्ट ने जनहित याचिका ख़ारिज कर दी है । अगस्त महीन से झारखंड सरकार ने 18-49 साल की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरु की थी । इस योजना को लेकर झारखंड में जबरदस्त सियासत हो रही है। झारखंड हाईकोर्ट में इसे लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है ।
राज्य की मंईयां जीत गई 🎉🎉
तानाशाह हार गया
– पर लड़ाई जारी है।
मंईयां के ख़िलाफ़ अब ये सुप्रीम कोर्ट जाएँगे – पर मैं आपका भाई, आपका बेटा वहाँ भी इन्हें हराएगा
जय मंईयां, जय जय झारखंड।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 14, 2024