रांची: तीन जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को अब नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा। धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होने वाले कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने वाले थे।
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हेमंत सोरेन ने बुलाई गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक
नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत के बाद सीएमओ ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को कार्यक्रम रोकने का आदेश दिया था। इसके बाद विभाग ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। 2022 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी, इसमें पहले चरण में लगभग 1000 शिक्षकों को इस वर्ष मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था। दूसरे चरण में 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था।
इस परीक्षा में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थी। पिछले 17 दिनों से राजभवन के समक्ष अभ्यर्थी धरने पर बैठे थे। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एक ही सेंटर से करीब 80 प्रतिशत लोग पास हुए है। बाउरी ने मांग की थी कि जबतक जांच पूरी नहीं होती नियुक्ति पत्र नहीं बांटा जाए।