रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ शुक्रवार को एनआईए की टीम ने झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश और दिल्ली के कुल 23 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही गोला बारूद और हथियार को भी बरामद किया। एनआईए ने गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, पलामू पश्चिमी सिंहभूम समेत 19 जिलों में छापेमारी की।
इसके साथ ही एनआईए ने पटना में छापेमारी की और दिल्ली के दो स्थानों समेत मध्यप्रदेश के सिद्धि जिले में भी एनआईए ने छापेमारी की। एनआईए ने झारखंड के जिन दो संदिग्धों को के खिलाफ कार्रवाई की गई है वो पीएलएफआई के समर्थन और कैडर है। गिरफ्तार जिन लोगों की पहचान की गई है वो बिहार के रमन कुमार सोनू उर्फ सोनू पंडित और दिल्ली के निवेश कुमार है। तलाशी के दौरान दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और तीन लाख रूपये बरामद किये गए।
एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है, कि पीएलएफआई के कैडर झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में विभिन्न कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, रेलवे ठेकेदारों और व्यापारियों से जबरन वसूली के माध्यम से धन जुटाने में शामिल थे. वे सुरक्षा बलों पर हमले, हत्या, आगजनी सहित विभिन्न उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश भी रच रहे थे।