पटनाः भोजपुरी सिंगर पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे । उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने समर्थकों को इसकी जानकारी दी है । उन्होंने लिखा
माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा ।
जय माता दी
गौरतबल है कि पवन सिंह को बीजेपी ने पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन उनके विवादित गानों की वजह से बीजेपी ने टिकट काट दिया और आसनसोल से नाम वापस ले लिया । आज ही बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को टिकट दे दिया । इस घोषणा से थोड़ी देर के बाद ही पवन सिंह ने एक्स हैंडल के जरिए अपने समर्थकों को काराकाट लोकसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया ।
माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह चाल उपेंद्र कुशवाह को निबटाने के लिए बीजेपी ने काराकाट से पवन सिंह को निर्दलीय उतारा । कहा जा रहा है कि सम्राट चौधरी के सामने कहीं उपेंद्र कुशवाहा का कद कहीं बढ़ ना जाए इसलिए पवन सिंह को बतौर निर्दलीय लॉन्च किया गया है । सम्राट चौधरी के सामने भी खुद को साबित करने की चुनौती है इसलिए काराकाट में यह रणनीति अपनाई है ।
पवन सिंह इन दिनों लगातार राजीतिक तौर से एक्टिव थे, पहले एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी लगाई थी लेकिन अब वो हट चुकी है । हांलाकि पवन सिंह सीधे तौर से बीजेपी के साथ नहीं है लेकिन बीजेपी के लिए उपेंद्र कुशवाहा आने वाले दिनों में मुश्किल नहीं खड़ी करें इसलिए पहले से ही हिसाब लगा दिया गया है ।
काराकाट से राजा राम सिंह कुशवाहा को सीपीआईएमएल ने टिकट दिया है और ‘इंडिया’ गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं । कारकाट से उपेंद्र कुशवाहा २०१९ में हार गए थे जबकि २०१४ में जीत मिली थी । इस बार सीट शेयररिंग में उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने यह सीट दी है । पिछली बार उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के साथ थे ।