पटना : इस वक्त की बड़ी खबर पटना साहिब रेलवे स्टेशन से आ रही है जहां प्लेटफार्म के पास पटरी में दरार आ गई। पटरी टूटने की खबर से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का महौल बन गया। पटरी में दरार की खबर के बाद स्टेशन मास्टर और रेलवे मेंटनेंस की टीम मौके पर पहुंची।
अहले सुबह पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के पास पटरी में दरार की खबर आई। स्टेशन पर मौजूद लोगों के बीच अफतराफरी वाली स्थिति हो गई। स्टेशन मास्टर रेलवे मेंटनेंस टीम को लेकर पहुंचे और रेलवे लाइन दुरूस्त करने में लग गए। इस वजह से पटना साहिब स्टेशन से गुजरने वाले सभी रेलगाड़ियों को रोक दिया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन जहां तहां रोकी गई। पटरी मरम्मत करने के बाद रेलवे परिचालन को शुरू किया। लोगों की सतर्कता की वजह से पटना साहिब स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया।