पटना : राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस भी इसके शिकार हो रहे है। ताजा मामला पाटलिपुत्रा थाना अंतगर्त आने वाले एलसीटी घाट का है जहां अपने सहेली दारोगा के साथ रिल्स बना रही महिला सिपाही को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली महिला सिपाही पम्मी खातून के बांह में लगी है। महिला सिपाही को इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
बुधवार रात करीब 10 बजे पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल पम्मी खातून पूर्णिया में तैनात सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी के साथ मरीन ड्राइव गई थी और वीडियो बना रही थी, अचानक उनके हाथ में गोली लग गई। गोली किसने मारी, क्यों मारी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।
घायल महिला कांस्टेबल ने कहा कि मुझे टारगेट करके गोली मारी गई है। अपराधियों ने पहले मुझसे दीघा गोलंबर का रास्ता पूछा फिर गोली मार दी। स्कूटी पर बैठी मेरी दोस्त मुझसे दूर थी इसलिए बच गई। वही कांस्टेबल के पति ने कहा है कि ऐसे ही कोई गोली नहीं मारेगा, जरूर कोई वजह रही होगी। इसकी जांच होनी चाहिए।
इस घटना पर लॉ एंड ऑडर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि महिला कांस्टेबल फिलहाल खतरे से बाहर है, घटना की जांच हो रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी निजी कारण से गोली मारी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।