दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इसके कारण कई ट्रेनें रद्द की जाएंगी। वहीं, कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार क्रमवार कई तिथियों में पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी और 13 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
रद्द होने वाली ट्रेनों में दो रांची और दो हटिया स्टेशन से खुलने वाली हैं। वहीं एक अन्य ट्रेन आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजन है। दूसरी ओर, दक्षिण-मध्य रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस कारण तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस, हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस और हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस शामिल हैं।
वहीं, दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्य होना था। इसको लेकर ट्रेनों के समय एवं रुट में परिवर्तन किया गया था। लेकिन, अब ट्रेन सामान्य समय रुट से चलेगी। रेलवे की ओर से इन सभी ट्रेनों के लिए सूचना जारी कर दी गई है।
हेमंत सोरेन सरकार का आज होगा कैबिनेट विस्तार, झारखंड में कौन-कौन बन सकता है मंत्री
छह और सात दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर
रांची-आसनसोल-रांची मेमू
खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस
वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस
खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी
छह दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत मुरी-गुंडा बिहार-चांडिल होकर चलेगी।
दुमका-रांची एक्सप्रेस चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर चलेगी।
हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस चंद्रपुरा होकर चलेगी।
पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस चंद्रपुरा होकर चलेगी।
धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस चंद्रपुरा रुट से चलेगी।
सात दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत मुरी-गुंडा बिहार-चांडिल होकर चलेगी।
रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
दुमका-रांची एक्सप्रेस चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर चलेगी।
हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस चंद्रपुरा होकर चलेगी।
पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस चंद्रपुरा होकर चलेगी।
धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस चंद्रपुरा रुट से चलेगी।
रांची-दुमका एक्सप्रेस मुरी-चंद्रपुरा होकर चलेगी। रांची-पटना जनशताब्दी चंद्रपुरा रुट से चलेगी।
पुरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस चांडिल-कोटशिला रुट से चलेगी।
रांची-गोड्डा एक्सप्रेस मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा होकर चलेगी।
द-म रेलवे में भी ट्रैफिक ब्लॉक, तीन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
दक्षिण-मध्य रेलवे में विकास कार्य होगा। इसके कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस छह, सात, नौ, 11, 13 और 14 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर निडदवोलु-भीमवरम टाउन-गुड़ीवाड़ा-विजयवाड़ा होकर चलेगी। हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस सात, 14 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी नौ दिसंबर को उक्त रुट होकर चलेगी। इन ट्रेनों का एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
बिहार में जमीन का खेला! सरकारी स्कूलों की जमीन बेची, दाखिल-खारिज भी करा दिया
परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेनें सामान्य मार्ग से चलेंगी
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्य होना था। इसको लेकर ट्रेनों के समय एवं रुट में परिवर्तन किया गया था। लेकिन, अब ट्रेन सामान्य समय रुट से चलेगी। इसके तहत रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर-खड़गपुर होकर चलेगी।
इसके अलावा जाड़े के मौसम में कोहरे को देखते हुए हटिया-आनंदविहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। लेकिन, यह ट्रेन भी सामान्य रूप से चलेगी। हटिया से यह ट्रेन पांच को रवाना होगी और आनंद विहार से यह ट्रेन छह दिसंबर को को रवाना होगी।
रामगढ़ की तीन कंपनियों पर जीएसटी की छापेमारी, 12 करोड़ टैक्स चोरी का मामला उजागर