जीएसटी की टीम ने रामगढ़ स्थित रामचंद्र रुंगटा की तीन कंपनियों में टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी की है। जीएसटी की छापेमारी में रुंगटा की तीन कंपनियों द्वारा 12 करोड रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। इसके बाद कंपनी की ओर से तत्काल 2 करोड रुपये टैक्स जमा किया गया है।
जीएसटी की टीम ने रुंगटा की जिन तीन कंपनियों पर छापेमारी की है, उसमें मां छिन्नमस्तिका, आलोक स्टील और झारखंड इस्पात का नाम शामिल है। तीनों कंपनियां में आयरन स्टील बनाया जाता है।
हेमंत सोरेन सरकार का आज होगा कैबिनेट विस्तार, झारखंड में कौन-कौन बन सकता है मंत्री
जीएसटी को गुप्त सूचना मिली थी कि इन कंपनियां द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी किया जा रहा है। इसके बाद डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलिजेंस के संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में दिनेश कुमार, राजीव रंजन और बबलू सिंह सहित अन्य लोगों की टीम ने छापेमारी की।
दस्तावेज की जांच के बाद अब तक 12 करोड रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया। जीएसटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि तीनों कंपनियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसमें अधिक टैक्स चोरी का भी मामला उजागर हो सकता है। फिलहाल जीएसटी की छापेमारी समाप्त हो गई है।
बिहार में जमीन का खेला! सरकारी स्कूलों की जमीन बेची, दाखिल-खारिज भी करा दिया