Paris Olympic 2024: भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हरा कर जीत के साथ आगाज किया है । भारत की ओर से मनदीप सिंह ने 24वें, विवेक सागर ने 34वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनेट में गोल किया । भारत की ओऱ से गोलकीपर श्रीजेस ने जबरदस्त बचाव किया है । न्यूजीलैंड की ओर से दो गोल दागे गए , पहला गोल आठवें मिनट में हीं लेन सेम ने पेनॉल्टी कॉर्नर से किया जबकि 53वें मिनट में चिल्ड सिमोन ने गोल किया ।
FT:
India 🇮🇳 3️⃣ – 2️⃣ 🇳🇿 New Zealand
Mandeep Singh 24′
Vivek Sagar Prasad 34′
Harmanpreet Singh 59′ (PS)
Lane Same 8′ (PC)
Child Simon 53′ (PC)
Just the start we wanted in our first game of the group stage against New Zealand. 💪🏽
3 Points in the bag, One Win – One game… pic.twitter.com/XxBZr0MUGm
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 27, 2024
Paris Olympic 2024: बैडमिंटन डबल्स में सात्विक-चिराग ने शानदार जीत के साथ की शुरुआत, फ्रांस की जोड़ी को दी मात
Paris Olympic 2024 सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपनी मुहिम की शानदार शुरुआत की, फ्रांसीसी जोड़ी लुकास और रोमान को हराया, भले ही घरेलू दर्शकों का जोरदार समर्थन उनके खिलाफ था। #Paris2024 में भारत की स्वर्णिम जोड़ी के लिए यह अच्छी शुरुआत मानी जा रही है ।
29 जुलाई को दूसरा मुकाबला
सात्विक और चिराग अपना दूसरा ग्रुप स्टेज मैच जर्मनी की जोड़ी लम्सफुस और सिडेल के खिलाफ 29 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे IST पर खेलेंगे।
बॉक्सिंग में प्रीति पवार की शानदार जीत
प्रीति पवार ने #Paris2024 में अपने पहले मुकाबले में वू थी किम आन्ह को सर्वसम्मति से हराया और महिलाओं की 54 किग्रा बॉक्सिंग इवेंट के राउंड ऑफ 32 में जीत हासिल की।
🥊 भले ही वू थी किम आन्ह ने ज्यादा पंच फेंके हों, लेकिन प्रीति आज रात निश्चित रूप से मजबूत दिखीं।
⏰ अब उनका अगला मुकाबला 30 जुलाई को भारतीय समयानुसार सुबह 01:22 बजे एरियास कास्टानेडा से होगा।
बैडमिंटन: अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो का संघर्ष
अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन अपने पहले ग्रुप स्टेज युगल मुकाबले में हार गईं (18-21, 10-21)। भारतीय जोड़ी को टोक्यो खेलों की पदक विजेता किम सो योंग और कोंग ही-योंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।