रांची: इस वक्त की बड़ी खबर सहायक शिक्षकों को लेकर आ रही है। शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से मुलाकात के बाद पारा शिक्षकों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। 25 जुलाई को एक बार फिर पारा शिक्षकों की शिक्षा मंत्री के साथ मुलाकात होगी।
पारा शिक्षकों का सीएम हाउस घेराव, पुलिस बल ने रोकने के लिए छोड़ आंसू गैस के गोले
शनिवार को पारा शिक्षकों ने मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था, जिसको रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को रोक दिया। ये पारा शिक्षक बिहार के नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर नियुक्ति चाहते है। 5 अगस्त को विभागीय अधिकारियों और मंत्री के साथ फिर से पारा शिक्षकों की बैठक होगी।उनके सभी मांगों पर सरकार विचार करेगी ।फिलहाल पारा शिक्षकों ने आंदोलन रोकने का निर्णय लिया है।