रांची: पारा शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम की बातचीत एक बार फिर असफल रही। पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू और कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ बुधवार को बैठक की लेकिन शिक्षा मंत्री के साथ हुई इस बैठक का भी कोई नतीजा नहीं निकला।
jharkhand को केंद्र सरकार से मिलेंगे बकाये 1 लाख 36 करोड़, हेमंत ने बताई बड़ी जीत
शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों का मानदेय 2000 रूपया बढ़ाने को कहा जिसे शिक्षकों ने नकार दिया। शिक्षकों की मांग थी कि कम से कम 10 हजार रूपया मानेदय बढ़ाया जाए। पारा शिक्षकों ने मानदेय 2000 रूपये बढ़ाने की मांग को मंजूर नहीं किया। अब माना जा रहा है कि रक्षाबंधन के बाद शिक्षा मंत्री के साथ पारा शिक्षकांें की एक और बैठक हो सकती है।