रांची: राज्य में सहायक पुलिसकर्मी के बाद अब सहायक शिक्षक (पारा शिक्षक) सड़क पर उतर आये है। राज्य भर से जमा हुए पारा शिक्षक मोरहाबादी में इकट्ठा हुए और मुख्यमंत्री घेराव करने निकल पड़े। पारा शिक्षको को रोकने के लिए जगह जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। मोरहाबादी मैदान पूरी तौर पर छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
सहायक पुलिसकर्मियों का दर्द बांटने हेमंता बिस्व सरमा और अमर बाउरी पहुंचे अस्पताल, घायल पुलिसकर्मियों से की मुलाकात
पारा शिक्षकों को मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने से रोकने के लिए एसडीओ, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के पास बैरिकेडिंग करके शिक्षकों को रोक दिया गया है। शिक्षकों को आगे जाने से रोकने के लिए पुलिस ने पारा शिक्षकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. मौके पर वाटर कैनन, वज्र वाहन और अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद है।