धनबादः पंचायत भवन के कचहरी भवन से जोर जोर आवाजें आ रही थी। बड़ी संख्या में ग्रामीण कचहरी भवन पहुंचे तो प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इसके बाद ग्रामीणों अन्य लोगों को भी सूचना दी और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, प्रेमी जोड़े की आवाजें कचहरी भवन से आने लगी तो ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों को अतरंग स्थिति में पकड़ा।
सेक्स रैकेट का खुलासाः बिहार का आफताब हिंदू बनकर लड़कियों को फंसाता था, मास्टरमाइंड रेशमा खान ने 300 से ज्यादा को धंधे में धकेला
स्थानीय लोगों को कहना था कि प्रेमी जोड़ा अक्सर इस कचहरी भवन में आकर अतरंग संबंध बनाया करते थे। ग्रामीण उनकी हरकतों से परेशान हो गए थे और कई बार विरोध भी जताया था। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया कि प्रेमी जोड़ा अमीन का रिश्तेदार है और मना करने के बावजूद अक्सर यहां आया करता था। रविवार को प्रेमी जोड़ा एक बार फिर कचहरी भवन पहुंचा और अतरंग संबंध बनाने लगा। कचहरी भवन से आवाज आने लगी तो ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि भवन का ताला बंद है। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।
झारखंड में भाई करने जा रहा था बहन से शादी, मां ने ले लिया ये फैसला
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद गलफरबाड़ी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्त के बाद प्रेमी जोड़े को वहां से निकाला और थाने लेकर चली गई। ग्रामीणों की मांग है कि सार्वजनिक जगह पर इस तरह की हरकत करने वाले पर कार्रवाई की जाए, इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और बदनामी भी हो रही है। वहीं निरसा की गलफड़बारी ओपी पुलिस दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर मामले में पूछताछ कर रही है। स्थानीय मुखिया अजय राम का कहना है कि अगर नियमित रूप से कचहरी भवन में कर्मचारी बैठते तो यह नौबत नहीं होती। उन्होंने कहा कि वे कचहरी भवन में कर्मचारी बैठाने को लेकर अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं। बावजूद इसके लिए विभाग ने कोई पहल नहीं की।