रांची: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन आपस में शादी करने जा रहे थे। दोनों ने ध्वजाधारी धाम में शादी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। तभी लड़के की मां को इसकी भनक नहीं और उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।
बिहार की दो पत्नियों ने पति का कर लिया बंटवारा, सप्ताह के सात दिनों का ऐसे हुआ फार्मूला तय
दरअसल, रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन ने एक दूसरे को दिल दे दिया। दोनों के बीच का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि लड़के की मां का आरोप है कि लड़की की मां जो रिश्ते में उसकी भाभी लगती है, उसने ही दोनों के बीच शादी कराने की साजिश रची। उनका आरोप है कि उनकी भाभी ने ही उनके बेटे को बहला-फुसलाकर अपनी बहन से ही शादी करने के लिए मजबूर किया है। वो इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं कर सकती, वो भाई-बहन के बीच शादी के सख्त खिलाफ है।

रांची स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ से मची अफरातफरी, पांच महिलाएं हुई बेहोश, कई यात्रियों की ट्रेन छूटी, जमकर हुआ हंगामा
इस अनोखे प्रेस प्रसंग और शादी को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है। लोग इस प्यार-शादी को लेकर तरह तरह की कहानियां सुना रहे है, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को अपने तौर पर सुलझाने की कोशिश कर रही है। अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कि गई है पुलिस आपसी बातचीत से पूरे मामले को सुलझाने में लगी है। दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।