पटना : बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद लालू परिवार की ओर से नीतीश कुमार पर हमला तेज हो गया है। तेजस्वी और तेजप्रताप के बाद अब रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर रोहिणी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा है कि उसके साथ रहना बेकार है…जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है।
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने पोस्ट कर लिखा था कि तेरा अंत होगा। नीतीश कुमार को रोहिणी ने नया नाम दिया है जिसमें उन्हे गिरिगिट कुमार के नाम दिया है। पिछली बार जब नीतीश कुमार लालू यादव से अलग हुए थे तो लालू ने उन्हे पलटूराम कहा था जिसके बाद नीतीश के विरोधी उन्हे पलटूराम के नाम से संबोधित करने लगे थे। सोशल मीडिया पर नीतीश के पलटूराम वाले कई मीम भी बनाए गए थे। अब लालू की बेटी ने नीतीश कुमार का नया नामकरण किया है।
बाद में रोहिणी को अपने भाई तेजप्रताप का भी साथ मिला। तेजप्रताप ने भी नये नाम को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा-“गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।