पलामू: सुजीत सिन्हा गैंग द्वारा क्रेशर मालिकों को मिल रही रंगदारी की धमकी और फायरिंग के मामले में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की एसपी रिष्मा रमेशन द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
साहिबगंज में बस और पेट्रोल पंप कारोबारी शालीग्राम मंडल की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद शहर में दहशत
01 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली कि चैनपुर-सलतुआ रोड पर 5-6 व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए धरती अहरा के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
#पलामू पुलिस#पलामू पुलिस ने रंगदारी और फायरिंग मामले में 6 अपराधियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार* #पलामू जिले में क्रेशर मालिकों को रंगदारी के लिए मिल रही धमकियों और 29 नवंबर 2024 की रात चैनपुर थाना 1/5@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @DC_Palamu @DIGPalamau pic.twitter.com/a3mRAeM5Zm
— Palamu Police (@policepalamau) December 2, 2024
अपराधियों से पूछताछ में खुलासा
झारखंड में पेपर देने गई लड़की के कमरे में घुसे लड़के, सारे कपड़े उतार खींचने लगे गंदी तस्वीरें
गिरफ्तार किये गए अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वो सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करते है और करसो स्थित क्रेशर मालिक द्वारा रंगदारी देने में देरी करने पर फायरिंग करने जा रहे थे। साथ ही, उन्होंने 29 नवंबर को डोकरा-चांदो क्रेशर में फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
बरामदगी का विवरण:
1. 03 देशी पिस्तौल।
2. 01 देशी कट्टा।
3. 03 जिंदा राउंड।
4. 03 मोटरसाइकिल।
5. 07 स्क्रीन टच मोबाइल।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अशफाक खान (25 वर्ष), शाहपुर, थाना चैनपुर।
2. कुश कुमार यादव (21 वर्ष), खपरमंडा, थाना पांकी।
3. दीपक कुमार भुईया (30 वर्ष), चापी कला, थाना पाकी।
4. गुलशन कुमार विश्वकर्मा (22 वर्ष), पोची, थाना सतबरवा।
5. आशिफ अहमद उर्फ राजा खान (22 वर्ष), गर्दा, थाना चैनपुर।
6. फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी (24 वर्ष), कुरैशी मोहल्ला, थाना चैनपुर।