पलामू : जिले के चैनपुर और नवाटोली में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। हत्यारो ने पहले चैनपुर में राजेश नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी फिर दौड़ा दौड़ा कर नावाटोली में सुजीत नाम के युवक की हत्या कर दी। दोनों ही युवक की हत्या एक ही मामले को लेकर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले चैनपुर में राजेश नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिर सुजीत तो नदी के रास्ते डाल्टेनगंज भागने के बाद नदी पार करते ही दौड़ा दौड़ा कर नावाटोली में निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों ही युवकों की हत्या आपसी विवाद में हुई है। शनिवार को विवाद सुलझाने के लिए बैठक हुई थी, बैठक में बात नहीं बनने के बाद दोनों की हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। श्यामा चौधरी, रामा चौधरी पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर थाना पुलिस और चैनपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।