हजारीबाग:एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना को अपनी कोयला खदान में उत्कृष्ट सुरक्षा के संग उत्पादन करने हेतु 66वें वार्षिक खनन सुरक्षा सप्ताह 2023 का समापन एवम वितरण समारोह में आठ पुरस्कारों से डीजीएमएस के निर्देशन में आयोजक सीसीएल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शनिवार दिनांक 27 जनवरी 2024 को खनन सुरक्षा महानिदेशालय सीसीएल,रांची के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के तत्वावधान में तापीन,चरही में किया गया था। जहां पर आयोजित भव्य समारोह में पकरी बरवाडीह खनन परियोजना को सुरक्षा मापदंड के साथ बेहतर काम करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में आठ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ एमडीओ के लिए त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर डीजीएमएस धनबाद के निदेशक प्रभात कुमार ने खदान सुरक्षा तकनीकी का उपयोग बढ़ाकर शून्य क्षति दक्षता को प्राप्त करने का आह्वान किया। इस मौके पर निदेशक प्रभात कुमार ने आश्वासन दिया कि खदान सुरक्षा महानिदेशालय सभी खान प्रबंधकों को सुरक्षित खनन करने के लिए हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम में पकरी बरवाडीह खदान को सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के लिए सराहना की गई।
ओवरऑल ओपन कास्ट माइन के लिए द्वितीय पुरस्कार, बेहतरीन हॉल रोड प्रबंधन के लिए प्रथम पुरस्कार,डंपर/ टीपर के लिए प्रथम पुरस्कार,सर्वश्रेष्ठ सीएचपी/ क्रशर के लिए द्वितीय पुरस्कार, बेस्ट आईटी एप्लीकेशन और इंप्लीमेंटेशन के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया तो वहीं डस्ट सप्रेशन और अग्निशमन’ के लिए रनर अप पुरस्कार और खदान में आयोजित सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा स्टाल और झांकी के लिए भी द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य खान निरीक्षक एवम डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार समारोह के मुख्य अतिथि थे। उनके अलावा सीसीएल के सीएमडी डॉ.बी वीरा रेड्डी,खान सुरक्षा निदेशक डीजीएमएस-सीसीएल आफताब अहमद भी समारोह में मौजूद थे। एनटीपीसी की तरफ से पीबी माइंस एजेंट चंद्रशेखर,पीबी माइंस मैनेजर अरविंद कुमार सिंह और सेफ्टी हेड राजेंद्र प्रसाद भी समारोह में मौजूद थे। त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से परियोजना निदेशक संजय कुमार खटोड़, जीएम माइंस सरोज पति सिंघा,डीजीएम एस गणेशन,डीजीएम सेफ्टी मलय बेहेरा,वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा,एजीएम सेफ्टी दस्तगीर आलम के अलावा भारी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद थे। इस मौके पर खटोड़ ने कहा कि ये हम सब के लिए ऐतिहासिक पल है क्योंकि त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ एमडीओ के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित गया है। वहीं सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के लिए पकरी बरवाडीह खनन परियोजना को सुरक्षा मानकों के अलग अलग पैमानों पर उम्दा प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों से नवाजा गया है जो हम सब के लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने डीजीएमएस के अनुदेशों का अक्षरशः पालन करने के लिए टीएसएमपीएल टीम को निर्देशित किया और शून्य क्षति दक्षता को पालन कराने हेतु अभिप्रेरित किया।प्रबंधन अपने कर्मचारियों को इस कामयाबी के लिए बधाई देती है। भविष्य में भी हम इस ऊर्जा को बनाए रखेंगे और सभी क्षेत्रों में बेहतरीन उपलब्धि देने की कोशिश करेंगे।