डेस्कः सोमवार को देश भर में सुहानियों ने वट सावित्री का पर्व अपने पति की लंबी उम्र के लिए किया। वट वृक्ष की पूजा कर पति की सलामति का आशीर्वाद ईश्वर से मांगी। लेकिन इसी दिन यानी सोमवार को उत्तरप्रदेश के हमीरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पति को पत्नी के हाथों पिटाई खाते दिखाया जा रहा है। इस दौरान पत्नी की बहनों ने भी अपने जीजा जी की जमकर कुटाई कर दी।
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 16 राज्यों में फैला, आंकड़ा 1000 के पार, बिहार-झारखंड में एक-एक केस
बताया जा रहा है कि शराबी पति की हरकत से पत्नी तंग आ गई थी। उसने वट सावित्री के दिन रौद्र रूप धारण कर लिया। बीच सड़क पर ही अपने बहनों के साथ मिलकर पत्नी ने पति का पिटाई शुरू कर दी। सबसे पहले उसने पति का बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा फिर चप्पलों से उसकी कुटाई शुरू कर दी। वट सावित्री व्रत के दिन बीच सड़क पर हो रही पति की चप्पलों से कुटाई का वीडियो किसी ने चुपके से बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। लोग वायरल वीडियो को चाव से देखकर कमेंट करने में लगे हुए हैं।
वट सावित्री के दिन पत्नी के हाथों पति की पिटाई
UP के हमीरपुर का वीडियो हो रहा है वायरल#vatsavitri #viralvideo pic.twitter.com/5z76fSR7gw
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 26, 2025
माओवादी मनीष यादव के खात्मे से खत्म हो गया बिहार का लीडरशिप, नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ा पहाड़ का था अंतिम टॉप कमांडर
28 सेकेंड का वायरल वीडियो मौदहा कस्बे के रामनगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। जिसमें पत्नी अपनी दो बहनों संग मिलकर पति को बाल पकड़कर खींचते हुए सड़क में लाती है और उसके ऊपर चप्पलों की बारिश कर देती है। इस दौरान सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ लगी हुई है। कोई वीडियो न बनाए, इस बात को लेकर पिटाई करने वाले युवतियां सख्त लहजे में लोगों को ताकीद भी करती हैं। वायरल वीडियो में पति के सिर में पत्नी करीब पांच चप्पलें बरसाती है। लोग इस वायरल वीडियो को अब सोशल मीडिया में बड़े चाव से देख रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।