डेस्कः लातेहार में हुए पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में माओवादी कमांडर मनीष यादव को पुलिस ने मार गिराया। मनीष यादव के खात्मे के साथ नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ा पहाड़ में बिहार का लीडरशिप खत्म हो गया। पांच लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव गया के छकरबंधा का रहने वाला था। बढ़ा पहाड़ में बिहार के इलाके का अंतिम टॉप कमांडर था। वो पिछले एक दशक से बूढ़ा पहाड़ इलाके में सक्रिय था। माओवादियों के दस्ते में मनीष यादव एक साधारण कैडर था। धीरे-धीरे वह माओवादियों का सब जोनल कमांडर बन गया। जिस इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ उसी इलाके में मनीष यादव का ससुराल है।
लातेहार में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव, कुंदन खेरवार हुआ अरेस्ट, SP के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में रविवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। जिसमें माओवादियों के टॉप कमांडर 5 लाख के इनामी मनीष यादव को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया गया और 10 लाख के इनामी कुंदन खरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए। मनीष यादव लातेहार पलामू, गढ़वा, चतरा, बिहार के गया और औरंगाबाद में 50 से अधिक नक्सल हमले का आरोपी है। बिहार के इलाके में मनीष यादव सक्रिय था और फिर बाद में वह बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियों के दस्ते का सदस्य बन गया था। चर्चित कटिया मुठभेड़, जिसमें CRPF जवान के पेट में बम प्लांट किया गया था और 13 जवान शहीद हुए थे। इस घटना का मनीष यादव आरोपी रहा है। 2018-19 में गढ़वा के पोलपोल नक्सल हमला हुआ था, इस हमले में छह जवान शहीद हुए थे। इस घटना का भी मुख्य आरोपी मनीष यादव रहा है।
गोड्डा में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट
दरअसल, झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर मनीष यादव अपने दस्ते के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दौना और करमखाड़ के बीच जंगल में भ्रमणशील है । सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गठित की गई और नक्सलियों की घेराबंदी का काम शुरू किया गया । इसी बीच पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया गया । 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार भी गिरफ्तार हुआ है पुलिस ने मौके से दो एक्स.95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की।
एक्सप्रेस वे पर से’क्स करने वाले बीजेपी नेता को मंदसौर पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला की तलाश जारी
लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को शुरू किया गया। डीजीपी अनुराग गुप्ता , आईजी अभियान अमोल वी होमकर,पलामू डीआईजी वाई एस रमेश, नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर लगातार नजर बनाए हुए थे।
Monsoon: तेजी से आगे बढ़ रहा है मॉनसून, अब किन राज्यों तक पहुंचा; क्या है जल्दी आने की वजह
लातेहार पुलिस के द्वारा 2 दिन पहले ही जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसके ठीक दो दिन बाद पुलिस ने एक और कुख्यात नक्सली को मुठभेड़ में ढेर किया है। पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपए का इनाम था। जबकि प्रभात 5 लाख रुपए का इनामी था।