डेस्कः कोराना वायरस का नया वेरिएंट धीरे-धीरे पूरे देश में फैल चुका है। देश के 17 राज्यों में अबतक कोरोना के 1000 से ज्यादा केस आ चुके है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से आए है वहीं दिल्ली में 104 केस एक्टिव है।बिहार-झारखंड में भी कोरोना के मामले सामने आ गए है। बिहार के पटना में 31 वर्षीय युवक में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण की ताजा लहर में यह बिहार का पहला मामला है। मरीज का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उसका राज्य से बाहर की यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है
कोविड के नए वेरिएंट पर झारखंड अलर्ट,सरकार पूरी तरह तैयार,स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा ‘भीड़ में लगाए मास्क’
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामले 1009 पहुंच गए हैं, जिसमें से 752 मामलों की पुष्टि हाल ही में हुई है। बीते दो हफ्तों से यह आंकड़ा 257 बताया गया था, लेकिन सोमवार को आए ताजा आंकड़े में केस बढ़ गए हैं। इसके साथ ही 7 मौतों की पुष्टि भी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गई है। महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
फेक न्यूज पर भारतीय को सबसे ज्यादा भरोसा, भावनात्मक और झूठी खबरों से प्रभावित होते हैं लोग
कोविड-19 के ताजा मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा नए केस केरल में मिले हैं। यहां सबसे अधिक 430 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104, गुजरात में 83, तमिलनाडु में 69, कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले हैं। उत्तर प्रदेश में 15, राजस्थान में 13, पश्चिम बंगाल में 12, पांडिचेरी में 9, हरियाणा में 9, आंध्र प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश में 2, बिहार में 2, झारखंड में 1, छत्तीसगढ़ में 1, गोवा में 1, तेलंगाना में 1 सक्रिय मामला मिला है। भारत में कुल एक्टिव केस 1009 हो गए हैं। कुछ राज्यों जैसे अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि में फिलहाल कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं हुआ है।