हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की खनन परियोजना पकरी बरवाडीह विस्थापित क्षेत्र के प्रभावित युवकों के दो बैचों का ओडिशा के त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी में ट्रेनिंग लेने और पासिंग आउट परेड से वापस लौटने के बाद कंपनी की सुरक्षा में ढाल बनकर उतर गए हैं। कंपनी में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात होने से पहले शनिवार दिनांक:24 फरवरी 2024 को खदान स्थित व्यू प्वाइंट में एक सादे समारोह में डायरेक्टर ऑपरेशन संजय कुमार खटोड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। आज से सभी 62 जवान सुरक्षा बेड़े में शामिल हो गए। एक बेहतरीन संस्थान से उच्चस्तरीय ट्रेनिंग लेकर वापस लौटने के बाद सभी युवकों के चेहरे पर गजब का उत्साह और आत्मविश्वास झलक रहा था। मौके पर मौजूद टीएसएमपीएल के डायरेक्टर ऑपरेशन संजय कुमार खटोड़ ने सभी नवनियुक्त सुरक्षा गार्डों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी सैनिक प्रबंधन हर मौके पर पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के विस्थापित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने बेड़े में शामिल हुए नये जवानों से कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन निर्भीक और कर्तव्यनिष्ठ होकर करें जिससे टीएसएमपीएल एक बेहतरीन संस्थान के तौर पर उभरे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज वही व्यक्ति उन्नति कर सकता है जिसके कार्य का आधार ईमानदारी और निष्ठा हो संगहि चरित्र बेदाग हो। उन्होंने एक बेहतरीन सुरक्षाकर्मियों की टीम तैयार करने में सहयोग करने के लिए त्रिवेणी इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी अकादमी,सुरक्षा विभाग और एचआर टीम की भी तारीफ की। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए युवकों ने बताया कि हमें जो प्रशिक्षण दी गई है उससे हम सभी पूरी तरह से संतुष्ट हैं और हम वादा करते हैं कि हमलोग पूरी ईमानदारी और लगन से काम करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक बिमल कुमार सिन्हा एचआर, प्रशांत कुमार दास जीएम (लर्निंग एंड डेवलपमेंट), डीजीएम एचआर परमजीत सिंह चौहान, एजीएम एचआर उत्तम कुमार झा, एजीएम सुरक्षा कमलेंद्र कुमार नीरज और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।